5 प्रतिशत रायल्टी वसूल किये जाने के विरोध में ठेकेदार यूनियन पोखरी ने सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को सौंपा ज्ञापन
यशवंत राणा/केदारखण्ड एक्सप्रेस
पोखरी । सरकारी निर्माण कार्यो में 5 प्रतिशत रायल्टी वसूल किये जाने के विरोध में ठेकेदार यूनियन पोखरी के पदाधिकारियों ने उपजिलाधिकारी के माध्यम से सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन प्रेषित किया।
कमल सिंह,वप्रकाश सिंह सत्येन्द्र सिंह नेगी जगदीश भट्ट सग्राम सिंह महावीर बासकडी , सूरवीर सिंह नेगी गजपाल सिंह रणजीत सिंह वर्तवाल अवधेश रावत सत्येन्द्र बुटोला सुनील सिंह सहित तमाम ठेकेदारों ने ज्ञापन के माध्यम से कहा कि उत्तराखंड सरकार द्धारा शासनादेश के माध्यम से राज्य के सरकारी कार्यदायी संस्थाओं में ठेकेदारी कर रहे छोटे एवं मझोले ठेकेदारों से रायल्टी के प्रपत्र मांगे जा रहे हैं , ठेकेदारों द्धारा रायलटी के प्रपत्र विभागों में जमा न किये जाने पर ठेकेदारों से 5 गुना ज्यादा रायलटी वसूले जाने के निर्देश दिये गये है ,जो राज्य के छोटे एवं मझोले ठेकेदारों का सरासर उत्पीड़न है ,
जबकि वर्तमान में उनके द्धारा निर्माण कार्यों पर 194=50 रुपये प्रति घन मीटर की दर से रायलटी दी जा रही है , जिस पर 25प्रतिशत डी एम एफ, 15 प्रतिशत क्षतिपूर्ति एवं 2प्रतिशत स्टाम ड्यूटी दी जा रही है ,अंत जनहित एवं छोटे एवं मझोले ठेकेदारों के हित में तत्काल इस शासनादेश को वापस लिया जाय ,और रायलटी की पुरानी ब्यवस्था को बहाल रखा जाय ,ऐसा न होने पर ठेकेदार यूनियन बडा आन्दोलन छेड़ने को बाध्य होगा तथा आगामी 5अगस्त को लोक निर्माण विभाग पोखरी और पीएमजीएसवाई खण्ड पोखरी में तालाबंदी की जायेगी ।
No comments:
Post a Comment