कार के ऊपर टूट पड़ी चट्टान। पति -पत्नी की दर्दनाक मौत ,देहरादून से जा रहे थे गाँव
कर्णप्रयाग। एक बड़ी खबर आ रही है चमोली जिले के कर्णप्रयाग- ग्वालदम राष्ट्रीय राजमार्ग से जहाँ बगोली के पास चलती कार के ऊपर चट्टान गिर गई है। जानकारी के मुताबिक वाहन संख्या uk 11-6123 जोकि देहरादून से थराली कुलसारी की ओर जा रही थी कि अचानक चट्टान कार के ऊपर जा गिरी। समाचार मिलने तक घटना की सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू अभियान चला रही है। जानकारी के मुताबिक इस घटना में पति पत्नी की मौत हो गई है।
मृतकों का विवरण
1.बलबीर सिंह पुत्र पुष्कर सिंह निवासी मेटा कुलसारी 45
2.सावित्री देवी पत्नी बलवीर सिंह निवासी उपरोक्त उम्र 40
No comments:
Post a Comment