नगर पंचायत थराली की स्थानीय महिलाओं और ब्रह्मकुमारी परिवार' ने "वन महोत्सव सप्ताह" शुभारंभ होने पर सरस्वती शिशु मंदिर थराली में लगाए गुलाब के पौधे।
केदारखण्ड एक्सप्रेस न्यूज़
थराली/नवीन चंदोला
शुक्रवार को (1जुलाई - 7जुलाई) वन महोत्सव सप्ताह के शुभारंभ के अवसर पर सरस्वती शिशु मंदिर नगर पंचायत थराली में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
शुक्रवार शाम 6-7 बजे बहमकुमारी परिवार से बी. के.मंजू तथा बी. के.न सुरेन्द्र के नेतृत्व में सरस्वती शिशु मंदिर थराली के चारों और लगभग 150-200 गुलाब के पौधे लगाए गए।
बहमकुमारी परिवार के द्वारा समय -समय पर नशा मुक्ति अभियान, योग शिविर, पर्यावरण संरक्षण,खेल कार्यक्रम आदि का आयोजन कर जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा हैं,
उनका कहना हैं एक स्वस्थ जीवन के लिए स्वस्थ मस्तिष्क का होना जरूरी हैं जिससे व्यक्ति के मस्तिष्क में हमेशा अच्छे विचार आए,और पहाड़ का व्यक्ति अपने प्रति जागरूक हो और जल,जंगल तथा जमीन की रक्षा कर सके।
इस कार्यक्रम में रजनी उनियाल, दीपा देवी, उमा देवी, मीना बिष्ट, दमयन्ती देवी, सुषमा देवी,सोनी देवी, ललिता देवी, गीता देवी, रजनी नेगी, उमा नेगी, पूजा पुरोहित आदि द्वारा सरस्वती शिशु मंदिर थराली प्रागण के चारों और गुलाब के पौधै लगाये गये ।
No comments:
Post a Comment