पोखरी के खन्नी व ,भदौणा में उप चुनाव की मतगणना संपन्न, ढाई साल बाद चुने गए प्रधान
केदारखण्ड एक्सप्रेस न्यूज़
चमोली जनपद चमोली के विकासखंड पोखरी केखन्नी व ,भदौणा गांव में ढाई वर्ष बाद प्रधान चुने गए हैं। इन दोनों गांव में 27 जून को मतदान हुआ था और आज 29 जून को मतगणना संपन्न हुई। खन्नी गांव से 164 वोट बीना देवी को मिले जो विजयी हुए जबकि इनके विपक्षी लता देवी को 124 मत ही हासिल हुए हैं। आपको बताते चले कि खन्नी गाँव में कुल 452 मतदाता हैं जिनमें से 289 ने ही अपने मताधिकार का प्रयोग किया था। दूसरी तरफ भदौणा गाँव की सुनीता देवी को 81 मत हासिल हुए जो विजयी हासिल हुए। जबकि इनकी प्रतिद्वंद्वी पूनम देवी को 51 मत हासिल हुए हैं। यहा चार वोट रद्द हुई हैं। आपको बताते चलें भदौणा में 177 मतदाता हैं जिनमें से 130 लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
वर्ष 2019 में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान इन दोनों गांव में ओबीसी सीट आने के बाद प्रधान पद के लिए कोई योग्य उम्मीदवार न मिलने के कारण जहां प्रधान नहीं बन पाए थे जिस कारण इन दोनों गांव में प्रधान पद खाली था इन दिनों उपचुनाव के जरिए निर्वाचन की प्रक्रिया संपन्न की गई।
No comments:
Post a Comment