श्रीनगर पुलिस है तैयार यातायात नियमों का पालन न करने वालों के खिलाफ सीधे एक्शन
केदारखण्ड एक्सप्रेस न्यूज़
रिपोर्ट भगवान सिंह श्रीनगर
श्रीनगर शहर क्षेत्र में यातायात के नियमों का पालन न करने वाले अब सावधान हो जाइये। यात्रा काल को देखते हुए अब श्रीनगर में मित्र पुलिस सड़क के किनारे वाहन खड़ा करने वालों के साथ मित्रता नहीं दिखायेंगी। पुलिस को राजमार्ग पर कोई भी वाहन नियमों के विरूद्ध खड़ा मिला तो उसे सीधे उठा कर थाना ले जायेगी। जिसमें अभी तक पुलिस श्रीकोट से लेकर श्रीनगर में राजमार्ग पर खड़े करीब एक दर्जन से अधिक वाहनों को क्रेन द्वारा टो कर महिला थाना ले गयी वहीं पुलिस ने अपने अभियान के पहले दिन 58 चौपहिया वाहनों के विरूद्ध कार्यवाही की गयी। इसमें 15 वाहनों के चस्पा चालान किये गये जबकि 21 वाहनों का चालान यातायात आईएप द्वारा चालान किया गया। विदित हो कि आगामी मई में से बद्रीनाथ-केदारनाथ यात्रा शुरू होनी है। यात्रा काल के दौरान नगर में जाम की स्थिति न बने इसके लिए पुलिस अभी से मशक्कत में जुट गयी है।
No comments:
Post a Comment