अस्कोट: दो किलो चरस के साथ एक गिरफ्तार दूसरा खाई में कूदकर हुआ फरार
केदारखण्ड एक्सप्रेस न्यूज़।
अस्कोट (पिथौरागढ़)। थाना पुलिस और एसओजी ने दो किलो से अधिक चरस के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। दूसरा युवक खाई में कूदकर फरार हो गया।
अस्कोट के प्रभारी निरीक्षक प्रभात कुमार के नेतृत्व में थाना और एसओजी की टीम ने रविवार की शाम अस्कोट-धारचूला रोड पर वन विभाग के ऊंचाकोट बैरियर के पास वाहनों की चेकिंग शुरू की। इस दौरान धारचूला से अस्कोट की तरफ आ रहे बोलेरो को रोककर चेक किया गया, जिसमें वाहन चालक के साथ दो लोग सवार थे। वाहन चालक ने बताया कि वाहन में बैठे दोनों लोगों को वह धारचूला से अस्कोट तक बुकिंग में लाया है। पूछताछ के दौरान आगे बैठा व्यक्ति वाहन से उतरकर खाई की तरफ कूदा कर भाग गया। वाहन में बैठे दूसरे युवक धारचूला के हिमखोला निवासी हरीश सिंह के बैग की तलाशी लेने पर उसके पास से 2.78 किलो चरस बरामद हुई। पूछताछ में उसने बताया कि वाहन से कूदकर भागने वाला युवक गांव का ही उमेश सिंह है। वह दोनों चरस एकत्र कर बेचने के लिए बाजार में ले जा रहे थे। हरीश सिंह के खिलाफ अस्कोट थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है जबकि फरार उमेश सिंह की तलाश की जा रही है।
No comments:
Post a Comment