काशीपुर: नशेड़ियों ने दरोगा पर किया हमला
केदारखण्ड एक्सप्रेस न्यूज़
काशीपुर। हल्द्वानी में कार्यरत दरोगा को कुछ नशेड़ी युवकों ने हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। बीच बचाव को आए दरोगा के बड़े भाई और भतीजे को भी पीटा। वारदात को अंजाम देकर हमलावर मौके से भाग निकले। घायलों को सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया। घायल एसआई को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। पुलिस हमलावरों की तलाश में जुटी है।
मोहल्ला अल्ली खां निवासी एसआई आसिफ खान कई थानों में प्रभारी रह चुके हैं। वर्तमान में उनकी पोस्टिंग हल्द्वानी में फाइनेंस अपराध सेल में है। इन दिनों वह ईद पर छुट्टी लेकर काशीपुर आए हुए थे। बृहस्पतिवार देर रात आसिफ अपने किसी परिचित के घर से परिवार समेत लौट रहे थे। गंगे बाबा रोड पर कुछ युवक बीच सड़क पर खड़े होकर शराब पी रहे थे। एसआई आसिफ के टोकने पर शराबी उनसे उलझ पड़े। उनके बीच कहासुनी हो गई। इसी दौरान कुछ युवक लाठी, डंडे और सरिये निकाल लाये। उन्होंने एसआई आसिफ पर हमला कर दिया।
बीच-बचाव का प्रयास करने पर हमलावरों ने उनके बड़े भाई असलम और भतीजे शानू के साथ भी मारपीट की। वारदात को अंजाम देकर हमलावर फरार हो गए। घायलों को सरकारी अस्पताल ले जाया गया। प्राथमिक इलाज के बाद घायल एसआई को हायर सेंटर भेजा गया है। खबर लिखे जाने तक रिपोर्ट दर्ज नही हुई थी।
No comments:
Post a Comment