उमा सरस्वती विद्या मंदिर में किया गया छात्र संसद शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन
केदारखण्ड एक्सप्रेस न्यूज
सोनिया मिश्रा/कर्णप्रयाग
उमा सरस्वती विद्या मंदिर कर्णप्रयाग में छात्र संसद शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। पलक पंवार ने प्रधानमंत्री और सूरज नेगी सेनापति के साथ ही आठ भैया/ बहिनों ने मंत्री व बारह ने उप मंत्री पद की शपथ ली।इस अवसर पर कर्णप्रयाग विधानसभा के विधायक अनिल नौटियाल ,नगरपालिका अध्यक्षा दमयंती रतूड़ी,विद्यालय प्रबंधक प्रताप सिंह लूथरा,विद्यालय सदस्य बीना भंडारी,दरवान सिंह बिष्ट सरस्वती शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य मुरलीधर चंदोला,नगर सभासद गौचर अनिल नेगी सभाषद सुभाष चमोली, पूर्व सभासद चेतन मनोडी विद्यालय के प्रधानाचार्य बीरपाल सिंह रावत ,भीम सिंह रावत , भगवती पुरोहित , हरेंद्र सिंह बिष्ट , विक्रम पंवार ,समस्त अभिभावक गण एवं विद्यालय परिवार मौजूद रहा।इस अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष दमयंती रतूड़ी ने छात्रा संसद के पदाधिकारियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।
विधायक ने सभी निर्वाचित सदस्य को बधाई दी व अपने दायित्वों का निर्वहन ईमानदारी और जिम्मेदारी से करने का आवाहन किया। जिला प्रमुख मुरलीधर चंदोला ने विद्या भारती द्वारा संचालित विद्यालय में छात्र संसद के महत्त्व पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला गया।भैया/बहिनों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम का संचालन छात्र संसद प्रभारी राकेश रतूड़ी ने किया ।
No comments:
Post a Comment