विधायक भूपाल राम टम्टा ने राजकीय इंटर कालेज गेरुड़ थराली में किया कम्प्यूटर वितरण और क्षेत्रीय भ्रमण कर सुनी जनसमस्याएं
केदारखण्ड एक्सप्रेस न्यूज़नवीन चंदोला
विधायक भूपाल राम टम्टा ने बृहस्पतिवार को थराली विधानसभा के विकासखंड थराली के अन्तर्गत सोलक्षेत्र के रुईसाण,गेरुड़,कोलपुड़ी आदि गांवों का भ्रमण कर जनसम्पर्क किया और क्षेत्र की जन - जन की समस्याओं को भी सुना।
विधायक द्वारा राजकीय इंटर कालेज गेरुड़ मैं कम्प्यूटर वितरण कार्यक्रम भी किया गया, जिसके लिए विद्यालय के समस्त स्टाफ व छात्रों ने विधायक भूपाल राम टम्टा का धन्यवाद व्यक्त किया हैं।
इस अवसर पर भाजपा मण्डल अध्यक्ष रणजीत सिंह नेगी,सदस्य जिला पंचायत सूना वार्ड देवी जोशी,भानु प्रकाश फरर्स्वाण,मोहन सिंह सोलवासी,कनिष्ठ प्रमुख राजेन्द्र विष्ट,अभिषेक मिश्रा,योगी(दीपू) रावत एवं अन्य लोग उपस्थित रहे ।
No comments:
Post a Comment