उत्तराखंड : पशुओं के लिए चारा लेने गई महिला के ऊपर पहाड़ी से भारी भरकम पत्थर गिरने से मौत
केदारखण्ड एक्सप्रेस न्यूज़
पिथौरागढ़। राज्य के पिथौरागढ़ जिले से एक दुखद खबर सामने आ रहे हैं। जहां पशुओं के लिए चारा लेने जंगल गई एक महिला की पहाड़ी से गिरे पत्थर की चपेट मे आने से मौत हो गई । बता दें कि पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा कर शव को परिजनों को सौंप दिया जिसके बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। महिला के मृत्यु के बाद ब्लाक प्रमुख तथा पालिका अध्यक्ष ने प्रशासन से मृतका के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पिथौरागढ़ के धारचूला क्षेत्र की एक महिला की पहाड़ी के पत्थर गिरने से मौत हो गई । बता दें कि तुलसी देवी उम्र 40 वर्ष पत्नी राजेंद्र सिंह निवासी छाना गलाती पशुओं के लिए चारा लेने जंगल गई हुई थी। तभी अचानक भनार के पास पहाड़ी से एक पत्थर तुलसी देवी के सिर पर गिरने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बताते चलें कि तुलसी देवी की मृत्यु की खबर ग्राम प्रधान हेमा देवी ने प्रशासन को दी। जहां मौके पर पहुंची पुलिस विभाग की टीम ने तुलसी देवी के शव को सीएचसी धारचूला पहुंचाया जिसके बाद महिला का पोस्टमार्टम करके शव परिजनों को सौंप दिया गया। महिला की मौत के बाद से परिजनों तथा गांव में शोक की लहर है।
No comments:
Post a Comment