बद्रीनाथ दर्शन को आए तीर्थयात्री का खोया हुआ फोन पुलिसकर्मी ने बरामद कर किया यात्री के सुपुर्द
केदारखण्ड एक्सप्रेस न्यूज़
चमोली पुलिस के जवान अतिथि देवो भवः के भाव से श्री बद्रीनाथ धाम में आने वाले यात्रियों की सेवा में डटे हुए हैं, व यात्रियों की हर सम्भव सहायता कर रहे हैं।
मुम्बई महाराष्ट्र से अकेले श्री बद्रीनाथ दर्शन को आई महिला शोभा बोयसर का फोन ओप्पो जिसकी कीमत 25000 रुपये थी बद्रीनाथ में कहीं खो गया था,उनके द्वारा ड्यूटी पर नियुक्त आरक्षी सत्येन्द्र से मदद मांगी गई। आरक्षी सत्येन्द्र द्वारा आस-पास काफी ढ़ूढखोज करने के बाद मन्दिर परिसर से फोन को बरामद कर महिला यात्री के सुपुर्द किया गया।अपना फोन वापस पाकर महिला काफी प्रसन्न हुई व पुलिस का सह्रदय धन्यवाद किया गया।
No comments:
Post a Comment