दो शातिर वारंटी आये पोखरी पुलिस की गिरफ्त में
केदारखण्ड एक्सप्रेस न्यूज़
श्वेता चौबे पुलिस अधीक्षक चमोली के आदेशानुपालन में वारंटियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में जनपद पुलिस द्वारा लगातार वारंटियों की गिरफ्तारी जारी है।
उक्त क्रम में थाना पोखरी पुलिस द्वारा आज दिनांक 12/5/2022 को थाना पोखरी पुलिस द्वारा माननीय न्यायालय से वाद संख्या 42/2021 मुo अo संख्या 10/2020 धारा 420 आईपीसी में जारी वारंटियों
1- आकाश सिसोदिया पुत्र रामेश्वर सिसोदिया
2- पूजा सिसोदिया पत्नी आकाश सिसोदिया निवासी गण- मकान नंबर 788/3 आवास विकास कॉलोनी ऋषिकेश, जनपद देहरादून को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार किए गए अभियुक्त गणों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
पुलिस टीम
1 उपनिरीक्षक शिवदत्त जमलोकी
2 उप निरीक्षक निशा पांडे
3 आरक्षी तारा सिंह
4 आरक्षी नीतीश कुमार
No comments:
Post a Comment