आंगनबाड़ी केन्द्र सगवाड़ा (थराली) में पिछले 3 माह से गायब हैं आंगनबाड़ी कार्यकर्ती बच्चों का भविष्य राम भरोसे।
केदारखण्ड एक्सप्रेस न्यूज़
नवीन चंदोला
विकासखंड थराली के आंगनबाड़ी केंद्र सगवाड़ा में पिछले 3 महीने से आंगनबाड़ी कार्यकर्ती ममता देवी नहीं पहुंची हैं, ग्रामीणों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार ममता देवी का ससुराल बेराधार हैं और ममता देवी अपने मायके आंगनबाड़ी केन्द्र सगवाड़ा में कार्यरत हैं, जिस कारण वह कभी -कभी ही पहुंच पाती थी लेकिन लगभग तीन माह से उनका अता पता नहीं हैं, उस समय गांव में कोई पढीं लिखी महिला न होने के कारण शादी से पहले ममता देवी की नियुक्ति हुई थी, लेकिन ममता देवी शादी के 12 सालों के बाद भी आंगनबाड़ी केन्द्र सगवाड़ा में कार्यरत हैं।
। ममता देवी 26 मार्च से आंगनबाड़ी केंद्र सगवाड़ा मैं नहीं पहुंची हैं, बाल विकास विभाग के अधिकारियों और खण्ड विकास अधिकारी से भी बार -बार ग्रामीणों की बात करने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं हुई। सगवाड़ा के ग्रामीणों का कहना हैं, आंगनबाड़ी कार्यकर्ती अपने बच्चो को पढ़ाने के लिए दिल्ली चली गई हैं और सगवाड़ा गांव के बच्चों को घर बैठकर ही पढाई करनी पड़ती हैं। जिस कारण बच्चों के भविष्य पर बुरा असर पड़ सकता हैं। यदि शासन-प्रशासन व सम्बंधित विभाग द्वारा इसमें उचित कार्यवाही नहीं की गई तो ग्रामीण किसी भी हद तक जा सकते हैं।
No comments:
Post a Comment