देहरादून में दिन-दहाड़े गुंडई, आर्मी इंजीनियर की आखों में मिर्ची डालकर लूटे 3 लाख रुपये
केदारखण्ड एक्सप्रेस न्यूज़
देहरादून: बैंक से नकदी लेकर आते और ले जाते वक्त सतर्क रहें, ऐसा नहीं किया तो आपको गंभीर नतीजे भुगतने पड़ सकते हैं।अपनी मेहनत की कमाई से हाथ धोना पड़ सकता है।
। यहां सेना के इंजीनियर के साथ यही हुआ। शिमला बाईपास एसबीआई की शाखा के सामने दिनदहाड़े सेना के इंजीनियर से बदमाश ने आंखों में मिर्ची पाउडर झोंककर रुपयों से भरा बैग लूट लिया। लोग बदमाश का पीछा करने लगे तो उसने कुछ गड्डियां निकालकर बैग छोड़ दिया और मौके से फरार हो गया। बाद में पुलिस ने बदमाश की तलाश में चारों ओर नाकेबंदी कर चेकिंग शुरू की लेकिन देर रात तक उसका पता नहीं चला। बैग में दस लाख रुपये रखे हुए थे। पीड़ित राधेकृष्ण नैनवाल निवासी हरभजवाला मिलिट्री इंजीनियरिंग सर्विसेज (एमईएस) में इंजीनियर हैं। उनके घर में मरम्मत का काम चल रहा है। गुरुवार को वो अपने पिता सत्यप्रकाश नैनवाल के साथ शिमला बाईपास स्थित एसबीआई की शाखा से 10 लाख रुपये निकालने आए थे। शाम चार बजे चेक से रकम निकालने के बाद वो बैंक के पास खड़ी अपनी कार में बैठ गए।
No comments:
Post a Comment