नगर पंचायत थराली में पेयजल की समस्या से परेशान हैं नगरवासी, सम्बंधित विभाग जल संस्थान की लापरवाही के कारण भुगतना पड़ रहा हैं यह नुकसान
केदारखण्ड एक्सप्रेस न्यूज़
नवीन चन्दोला/थराली
नगर पंचायत थराली मुख्य बाजार,कोटडीप,हास्पिटल के आस-पास के क्षेत्र में पिछले 2 सप्ताह से पानी की भारी किल्लत के कारण नगरवासी काफी परेशान हैं, आरोप है कि पाइप लाइन जंगल में आग लगने के कारण जल गई है लेकिन संबंधित विभाग अभी तक सोया हुआ है, सामाजिक कार्यकर्ता गंगा सिंह बिष्ट का कहना हैं केवल आश्वासन ही दिया जा रहा है कि नई पाइप की लाइन बिछाई जाएगी, परंतु जनता की परेशानी को नजरअंदाज किया जा रहा है, प्रारंभ में 2 दिन टैंकर से पानी मंगाया गया था, उसको भी वापस कर्णप्रयाग भेज दिया गया है, ऐसे में नगर पंचायत थराली की जनता को पेयजल की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं, दिवाकर नेगी, प्रभाकर नेगी,डा.जगमोहन, महेश उनियाल, भूधर नेगी, राजेन्द्र गुंसाई, मंजीत पिमोली का कहना हैं पीने का पानी नहीं मिल पा रहा हैं, लोग 2 से 5 किमी दूर प्राणमती या सुनला से ट्रोला बुक कर के पानी के ड्रम भरकर पानी ला रहे हैं, और कई दिनों तक वही पानी पीना पड़ रहा हैं, एक तरफ जल संस्थान मोटी रकम पानी के बिल के नाम पर वसूल रहा हैं दूसरी तरफ लोगों को पानी नहीं मिल पा रहा हैं, पानी जब आता भी हैं तो बहुत कम मात्रा में आता हैं।
जल संस्थान के अधिकारियों का कहना हैं कि पाइपलाइन सुधार दी गई हैं, उसके बावजूद जनता का कहना हैं पानी पर्याप्त मात्रा में नहीं आ रहा हैं। नगर पंचायत थराली में भी इस कारण पेयजल संकट मंडरा रहा हैं,
No comments:
Post a Comment