जंगल में महिला के साथ 14 माह के बच्चे की मौत
केदारखण्ड एक्सप्रेस न्यूज़
चमोली/ घाट : जिले के घाट ब्लॉक के सरपाणी गांव में सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहा एक महिला ने अपने 14 माह के बच्चे को पीठ पर बांधकर जंगल में फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है। सूचना मिलने के बाद तहसील प्रशासन की ओर से मामले की जांच शुरू कर दी है।
तहसीलदार राकेश देवली ने बताया कि ब्लॉक की सरपाणी गांव निवासी 20 वर्षीय अनीशा देवी का शव जंगल में पेड़ पर लटका मिला है, साथ ही उसका 14 माह का बच्चा भी चुन्नी के सहारे पीठ पर बंधा है। और अपनी जीवन लीला समाप्त कर दी है बच्चा भी मृत है। मृतका का मायका बांजबगड़ गांव में है, तथा घटना की जांच की जा रही है। लेकिन अभी कारणों का पता नहीं चल पाया है।
No comments:
Post a Comment