9528 मतों से भरत चौधरी हुए रुद्रप्रयाग विधानसभा से विजय
केदारखण्ड एक्सप्रेस न्यूज़/ मंजू चौधरी
भाजपा प्रत्याशी भरत सिंह चौधरी पहले राउंड से ही बढ़त बना रहे थे जैसे-जैसे मतगणना की राउंड की संख्या बढ़ती रही वैसे वैसे भरत सिंह चौधरी का जीत का फैसला बढ़ता जा रहा था करीब 9 वे राउंड में ही भरत चौधरी के समर्थक समर्थकों ने जीत सुनिश्चित कर ली थी भरत चौधरी के समर्थक अगस्त्यमुनि बाजार के मतगणना केंद्र तक जुलूस निकालते हुए जीत की खुशी मना रहे हैं
No comments:
Post a Comment