नाबालिग को भगाने वाले अभियुक्त को पुलिस ने उत्तर प्रदेश से किया गिरफ्तार
सोनिया मिश्रा, केदारखंड एक्सप्रेस न्यूज़
चमोली। क्षेत्र से एक नाबालिग लड़की को भगाने वाले व्यक्ति को उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया कर न्यायालय के समुख पेश किया गया। वहीं नाबालिग को परिजनों को सौंप दिया।
आपको बताते चले किताते 25 जून को थाना गोपेश्वर में वीर बहादुर (काल्पनिक नाम) निवासी मुर्गी फार्म गोपेश्वर द्वारा अपनी नाबालिग पुत्री को सुनील नामक व्यक्ति द्वारा भगा ले जाने के संबंध में तहरीर दी गयी। थाना गोपेश्वर पर मु.अ.स. 11/2021 धारा 363,366A भादवि व 7/8 पोक्सो अधिनियम पंजीकृत किया गया।
थानाध्यक्ष गोपेश्वर राजेंद्र सिंह रौतेला द्वारा नाबालिग गुमशुदा की तलाश में तत्काल पुलिस टीम गठित कर त्वरित कार्यवाही करते हुए 28 जून को गुमशुदा को जनपद बहराइच उत्तर प्रदेश से सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया गया। वही अभियुक्त सुनील कुमार पुत्र जगदीश निवासी नब्बे पुरैना रघुनाथपुर बहराइच उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार कर, आज न्यायालय पेश किया जा रहा है
पुलिस टीम :
1–व0 उ0नि0 संजीव चौहान
2–म0उप0नि0 मीना
3–म0का0 रज्जी कौर
4–का0 कैलाश गोस्वामी।
No comments:
Post a Comment