थराली में मंहगाई के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन
नवीन चंदोला /केदारखण्ड एक्सप्रेस
थराली। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी थराली ने आज प्रदेश अध्यक्ष के आह्वान पर थराली पेट्रोल पंप ले समीप इकट्ठे होकर पेट्रोल डीजल की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि और महंगाई के विरोध में प्रदर्शन किया
थराली ब्लॉक कांग्रेस के कार्यकर्ताओ ने पूर्व विधायक प्रोफेसर जीतराम ले नेतृत्व दोपहर बाद थराली स्थित पेट्रोल पंप पर जहां गैस सिलेंडर और पेट्रोल डीजल के दामो में वृद्धि को लेकर प्रदर्शन किया वहीं बढ़ती महंगाई और खाने के तेलों के दाम वृद्धि के लिए भी बीजेपी सरकार को जिम्मेदार ठहराया ,विरोध स्वरूप कांग्रेस ने केंद्र सरकार और राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए बीजेपी सरकार को जुमलों की सरकार बताया
पूर्व कांग्रेस विधायक प्रोफेसर जीतराम ने कहा कि बीजेपी2014 में पेट्रोल डीजल के दामो में कमी और महंगाई कम करने के वादों के साथ सत्ता में आई थी लेकिन महंगाई को कम करने की बजाय आज पेट्रोल डीजल के दाम आसमान तो छू ही रहे हैं वहीं खाने में प्रयुक्त सरसो और रिफाइंड तेल का दाम भी तेजी से बढ़ा है उन्होंने कहा कि कांग्रेस के सरकार में पेट्रोल डीजल 65 रुपये के आसपास था और बीजेपी सरकार में ये दाम शतक बना चुके हैं वहीं 2014 से पहले जहां सरसो तेल के दाम 70 रुपये के आसपास थे वहीं अब सरसो का तेल दोहरे शतक के आसपास है उन्होंने कहा कि महंगाई इस कदर बढ़ गई है कि अब आम आदमी की रसोई चलना मुश्किल हो चला है ऐसे में समय आ गया है कि ऐसी जनविरोधी सरकार को सत्ता से बेदखल कर देना चाहिए
इस मौके पर कांग्रेस अध्यक्ष थराली देवी जोशी, कांग्रेस अध्यक्ष देवाल इन्द्र सिंह राणा,कांग्रेस अध्यक्ष नारायणबगड़ गिरीश कंडवाल,सह प्रभारी खिलाफ बिष्ट, नरेन्द्र सिंह, संजीव बुटोला, अब्बल सिंह, आदि उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment