राजमार्ग खोल रही जेसीबी मशीन दुर्घटना का शिकार, बाल बाल बचा चालाक
भूपेंद्र भण्डारी/केदारखण्ड एक्सप्रेस
रुद्रप्रयाग। राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 58 सम्राट होटल और नरकोटा के मध्य विगत कई दिनों से लगातार भूस्खलन के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग पर भारी संख्या में मालवा और बोल्डर आ रहे हैं जिस कारण सड़क बार-बार बाधित हो रही है। कल रात्रि को कार्यदाई संस्था द्वारा मार्ग खोला जा रहा था कि अचानक पहाड़ी से मलबा आ गया जेसीबी चालक बचाव करते हुए दुर्घटना का शिकार हो गया और करीब सड़क से 80 मीटर नीचे जा गिरा जिसके बाद एस डी आर एफ व डी डी आर एफ द्वारा जेसीबी चालक रेस्क्यू किया गया और उसे अस्पताल भेजा गया।
दरअसल कल रात करीब साढ़े ग्यारह बजे नारकोटा और सम्राट होटल के मध्य हो रहे लैंडस्लाइड के मलबे को साफ करने में लगे कार्यदाई संस्था का जेसीबी ऑपरेटर अजय कुमार, निवासी पंजाब जोकि रोड़ से पत्थर/मलबा हटाने का कार्य कर रहा था, रात्रि में ऊपर से पहाड़ी के गिरने से जेसीबी मशीन सहित खुद लगभग 70-80 मीटर नीचे पहाड़ी में गिर गया। यह सूचना प्राप्त होने पर डीडीआरएफ, एसडीआरएफ, फायर सर्विस, कोतवाली रुद्रप्रयाग पुलिस एवं एनएच के कर्मचारियों व मजदूरों द्वारा संयुक्त रुप से रेस्क्यू अभियान चलाते हुए जेसीबी ऑपरेटर अजय को लगभग 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के उपरांत रेस्क्यू कर ऊपर निकाला गया। तत्पश्चात 108 एंबुलेंस के माध्यम श्रीनगर भिजवाया गया। इनके अन्य सहयोगियों से प्राप्त सूचना के अनुसार घायल चालक का एम्स अस्पताल ऋषिकेश में इलाज चल रहा है।
No comments:
Post a Comment