अवैध शराब के साथ एक गिरफ्तार
-सोनिया मिश्रा/केदारखंड एक्स्प्रेस
चमोली। जनपद के कर्णप्रयाग पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान लंगासू से एक अभियुक्त अनूप सिंह पुत्र पुष्कर सिंह निवासी ग्राम– चमाली, पोस्ट लंगासू, थाना कर्णप्रयाग, जनपद–चमोली उम्र-41 वर्ष को 12 अद्धे व 40 पव्वे (16 बोतल) अवैध अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया, अभियुक्त के विरूद्ध कोतवाली कर्णप्रयाग पर मु0अ0सं0 19/21, धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया है।
नाम पता अभियुक्त:-
अनूप सिंह पुत्र पुष्कर सिंह निवासी ग्राम– चमाली, पोस्ट लंगासू, थाना कर्णप्रायाग जनपद–चमोली उम्र-41 वर्ष
बरामद माल:-
12 अद्धे व 40 पव्वे (16 बोतल) अवैध अंग्रेजी शराब।
पुलिस टीम
1– उप निरीक्षक श्री गगन मैठाणी।
2– होमगार्ड शैलेंद्र सिंह।
अवैध शराब एवं मादक पदार्थों के विरूद्ध जनपद पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।
No comments:
Post a Comment