रुद्रप्रयाग: गुलदार के हमले से बाल-बाल बचे पुलिसकर्मी, देखिये वीडियो
-भानु भट्ट/केदारखण्ड एक्सप्रेस
रुद्रप्रयाग। तिलवाडा पुलिस बैरियल पर रात्रि ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी घात लगाई गुलदार के हमले से बाल बाल बचे शुक्र रहा कि पुलिसकर्मी को गुलदार की आहट का पता पहले चल गया अन्यथा बड़ी अनहोनी हो सकती थी आप भी देखिए गुलदार और पुलिसकर्मी के बीच हमले के फासले का यह सनसनीखेज वीडियो-
दरअसल बीती रात को करीब एक बजकर 33 मिनट पर तिलवाडा पुलिस बैरियल पर तैनात पुलिस कर्मी पी के सिंह ट्यूटी कर रहे थे पीछे से गुलदार घात लागाकर बैठा था, शुक्र रहा कि पुलिस कर्मी को यहां किसी के होने का अहसास हो गया जिसके बाद पुलिस कर्मी अपनी जगह से खड़े हो गये और अगले ही पल गुलदार यहां धमक पड़ा, जिसके बाद पुलिस कर्मी भाग गये। इस तरह उन्होनें गुलदार के हमले से बाल बाल अपनी जान बचाई।
लॉकडाउन के कारण इन दिनों मानव गतिविधियां बेहद कम हो रही हैं एसे में जंगली जानवर सड़को और आबादी वाले क्षेत्रों के नजदीक पहुच रही हैं।
No comments:
Post a Comment