देह व्यापार का भंडाफोड़, 4 महिलायें और दो पुरुष गिरफ्तार- देखिए पूरी खबर
काशीपुर। काशीपुर पुलिस ने लंबे समय से चल रहे देह व्यापार के गोरखधंधे का भंडाफोड़ किया है। इस दौरान पुलिस ने एक घर में छापेमारी कर महिलाओं और पुरुषों को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा पुलिस ने सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें न्यायालय भेज दिया है। बता दें कि काशीपुर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम ढकिया गुलाबों में एक घर में छापेमारी की।
छापेमारी के दौरान पुलिस ने घर से 4 महिलाओं और दो पुरुषों को आपत्तिजनक स्थिति में गिरफ्तार कर लिया। मामले का खुलासा करते हुए एसपी प्रमोद कुमार ने बताया कि काशीपुर में लंबे समय से देह व्यापार के गोरखधंधे की सूचना मिल रही थी जिसके चलते कार्यवाही अमल में लाई गई है। उन्होंने बताया कि पुलिस को मौके से दो हजार रुपए की नगदी और आपत्तिजनक वस्तुएं भी बरामद हुई हैं पुलिस ने सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें न्यायालय भेज दिया है। साथ ही उन्होंने बताया कि काशीपुर में इस तरह के चल रहे अनैतिक को बंद करने का पुलिस पूरी तरह प्रयास कर रही है।
No comments:
Post a Comment