भारी बारिश से 3 घरों में घुसा मलबा, ग्रामीण खौफजदा
डेस्क :केदारखण्ड एक्सप्रेस न्यूज़
रुद्रप्रयाग। भारी बारिश से नरकोटा में भारी नुकसान हुआ है। यहां तीन घरों में मलबा घुस गया है। बारिश के कारण लोग खौफ़जदा हैं। वहीं बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग भी देर रात से नरकोटा के समीप बाधित चल रहा है।
बीती रात से लगातार हो रही बारिश के चलते बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग से सटे बच्छणस्यूं क्षेत्र के नरकोटा गांव में भारी नुकसान हो गया। यहां तीन घरों में मलबा घुसने से अफरा-तफरी का माहौल बन गया। मलबे से घरों में रखा सामान खराब हो गया है। इसके साथ ही बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग नरकोटा के समीप फिर से बाधित हो गया है। यहां पर रुक-रुककर मलबा गिर गया है। राजमार्ग खोलने का कार्य जारी है।
वहीं उत्तराखंड क्रांति दल के युवा नेता मोहित डिमरी ने बताया कि नरकोटा में हुए नुकसान की सूचना सुबह ही प्रशासन को दे दी गई थी। डिस्ट्रिक्ट डिजास्टर रिलीफ फोर्स की टीम मौके पर पहुँच गई है। नुकसान के आकलन के लिए राजस्व विभाग की टीम भी मौके पर पहुँच रही है।
No comments:
Post a Comment