मिशन हौसल : क्षेत्राधिकारी पौडी द्वारा पूछी गयी बुजुर्ग व्यक्तियो की कुशलक्षेम
पौड़ी। पुलिस अधीक्षक जनपद पौड़ी गढ़वाल कु0 पी0 रेणुका देवी द्वारा कोविड-19 संक्रमण की दूसरी लहर के दृष्टिगत समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत जरूरतमंद व्यक्तियों की सहायता करने के लिये निर्देशित किया गया है। जिसमें पुलिस कर्मियों द्वारा जरूरतमंद व्यक्तियों की मदद की जा रही है।
इसी क्रम में क्षेत्राधिकारी सदर पौड़ी (रुद्रप्रयाग जिले के फलासी गांव निवासी) प्रेमलाल टम्टा को सूचना मिली कि सेवानिवृत पुलिस उपाधीक्षक सुभाष कुकरेती निवासी लक्ष्मीनारायण मंदिर कोटद्वार रोड़ का स्वास्थ्य खराब चल रहा है जिस पर पुलिस उपाधीक्षक सदर, प्रभारी निरीक्षक पौड़ी विनोद सिंह गुसाई उनका कुशलक्षेम पूछने के लिये उनके आवास गये और उनको फल प्रदान किये गये साथ ही पुलिस उपाधीक्षक महोदय द्वारा खाण्डूसैण बाजार में कोरोना संक्रमण से बचाव के दृष्टिगत आमजन को राज्य सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन्स/कर्फ्यू के सम्बन्ध में जानकारी देते हुये मास्क पहनने व सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने हेतु बताया गया।
साथ ही खाण्डूसैण में एक वृद्ध महिला जो घर मे अकेली है उनकी कुशलक्षेम पूछकर उन्हे थाने में बने कम्यूनिटी बास्केट के माध्यम से राशन किट दी गयी एवं ग्राम कोडला में एक महिला व उसका बेटा जो कि दिव्यांग है उन्हे भी थाने में बने कम्यूनिटी बास्केट के माध्यम से राशन किट व उनकी माली हालत देखकर अपने निजधन से आर्थिक सहायता दी गयी। जनपद पुलिस द्वारा की गयी इस सहायता का उक्त व्यक्तियों व स्थानीय जनता द्वारा आभार प्रकट कर धन्यवाद ज्ञापित किया गया। जनपद पौड़ी पुलिस का प्रत्येक कोरोना वॉरियर जनता की सहायता के लिए सदैव तत्पर है।
No comments:
Post a Comment