रुद्रप्रयाग में पुलिस को बड़ी कामयाबी सात लाख की शराब का जखीरा बरामद
-भूपेंद्र भण्डारी/केदारखण्ड एक्सप्रेस
रुद्रप्रयाग। बीती रात रुद्रप्रयाग कोतवाली पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। रुद्रप्रयाग मुख्यालय के लोक निर्माण विभाग कार्यालय के समीप दो व्यक्तियों के कब्जे से करीब सात लाख रुपये की अवैध शराब बरामद की गई। अभियुक्तों के खिलाफ आबकारी अधिनियम में कार्यवाही की जा रही है।
दरअसल बीती रात समय लगभग 1:00 बजे पीडब्ल्यूडी पुल रुद्रप्रयाग के पास चेकिंग के दौरान यूटिलिटी वाहन संख्या यू0के0 04 सीए-0687 को चैक किया गया, जिसमें 95 पेटी अंग्रेजी अवैध शराब बरामद हुई (जिसमें से 55 पेटी सोलमेट बोतल, 15 पेटी हाफ सोलमेट, 25 पेटी क्वाटर सोलमेट,) कुल 1140 बोतलें जिसकी बाजार में कीमत लगभग ₹ 7 लाख है।अभियुक्त गणों के विरुद्ध कोतवाली रुद्रप्रयाग पर मु0अ0 संख्या 10/2021 धारा 60 (i)/ 72 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया है।
पुलिस टीम का विवरण
1- प्रभारी निरीक्षक कुंवर सिंह बिष्ट, कोतवाली रुद्रप्रयाग
2- आरक्षी धर्मवीर सिंह
3- आरक्षी देवेंद्र सिंह।
अभियुक्तों का विवरण
1- रविंद्र सिंह पुत्र दयाल सिंह निवासी लावड़ी, तुनेटा, जिला रुद्रप्रयाग।
2-अखिलेश सिंह पुत्र सुखदेव सिंह निवासी रायड़ी जिला रुद्रप्रयाग।
जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस का अवैध शराब तस्करी के विरुद्ध सघन चेकिंग अभियान लगातार जारी है।
No comments:
Post a Comment