25 अप्रैल को होने वाली सहायक अध्यापक (एल0टी) की परीक्षा स्थगित
@नवीन चंदोला/केदारखण्ड एक्सप्रेस
देहरादून। मुख्य सचिव उत्तराखंड शासन एव मुख्य कार्यकारी अधिकारी, उत्तराखण्ड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को आज पत्र लिखकर आगामी 25 अप्रेल को होने वाली सहायक अध्यापक (एल0टी0) की परीक्षा को देश प्रदेश में कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुये स्थगित करने के निर्देश दिये हैं।
आपको बताते चले कि 25 अप्रैल 2021 को करीब प्रदेश भर से 51 हजार प्रतिभागियों ने एल0टी0 परीक्षा में शामलीत होना था। प्रतिभागी लम्बे समय से इस घड़ी का इन्तजार कर रहे थे लेकिन वर्तमान में कोविड19 के बढ़ते मामलों को देखते हुये सरकार ने इस परीक्षा को निरस्त करने का निर्णय लिया है और जब तक स्थित समान्य नहीं हो जाता तब तक के लिये इस परीक्षा को टाल दिया गया है।
No comments:
Post a Comment