ब्रेकिंग न्यूज़ रूद्रप्रयाग : 20 वर्षीय विवाहिता का खुदखुशी का सनसनखेज, पिता ने जताई हत्या की आशंका
भानु भट्ट/केदारखण्ड एक्सप्रेस
रुद्रप्रयाग। जनपद के बसूकेदार तहसील के नेरा बष्टा गांव में एक 20 वर्षीय विवाहिता द्वारा फासी लगाकर आत्महत्या करने का सनसनीखेज़ मामला सामने आ रहा है। पुलिस नर शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर दिया है। हालाकि विवाहिता का पिता इसे हत्या का मामला बता रहे हैं।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक बसुकेदार तहसील के नेरा बष्टा गांव की 20 वर्षीय विवाहिता निधि ने फ़ासी लगाकर खुदख़ुशी कर दी। बताया जा रहा है कि निधि की शादी दो वर्ष पूर्व नवम्बर 2019 को मोहित बुटोला पुत्र उम्मेद सिंह से हुई थी। निधि के पिता कर्ण सिंह निवासी ग्राम स्यूर बागर का कहना है कि उनकी बेटी को सास ससुर और पति द्वारा प्रताड़ित किया जाता था। मरने से एक दिन पूर्व भी ससुरालियों द्वारा मेरी बेटी को मारने की धमकी दी जा रही थी, जबकि दहेज के लिये भी उसे परेशान किया जाता रहा है। उन्होने कहा पुलिस दोषियो को कड़ी सजा दी जानी चाहिए।
मौके पर पहुचे चौकी प्रभारी नरेंद्र सिंह नेगी बसुकेदार, थाना प्रभारि अगस्तमुनि जयपाल सिंह नेगी, तहसीलदार बसूकेदार दीवान सिंह राणा, रा0 उ0, नि0 भवान सिंह ने शव का पोस्ट मार्डम हेतु भेज दिया है।
No comments:
Post a Comment