आदमखोर गुलदार ने वृद्ध व्यक्ति को बनाया अपना निवाला, विकासखंड जखोली के कुरछोला गांव की घटना, ग्रामीण इलाकों में बनी है दहशत
डेस्क : केदारखण्ड एक्सप्रेस न्यूज़
रुद्रप्रयाग। विकासखंड जखोली के कुरछोला गांव निवासी एक 80 वर्षीय वृद्ध व्यक्ति को आदमखोर गुलदार ने अपना निवाला बना दिया। आज शाम को पोस्टमार्टम के बाद उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया।
जानकारी के मुताबिक, कुरछोला गांव के कृपाल सिंह पंवार पिछले माह की 19 तारीख से लापता चल रहे थे। जगह-जगह खोजबीन के बावजूद उनका कहीं पता नहीं चल पाया। जखनोली के जंगल में घास लेने गई महिलाओं ने उनका शव देखा तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। शव का अधिकांश हिस्सा आदमखोर गुलदार खा चुका था। शव का सिर्फ एक चौथाई हिस्सा ही बचा था। महिलाओं ने इसकी सूचना अन्य लोगों को दी। इसके बाद पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुँची। शव को कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेजा गया। स्थानीय निवासी दीपक रावत का कहना है कि इस घटना के बाद से गांव में दहशत बनी हुई है।
वहीं उत्तराखंड क्रांति दल के युवा नेता मोहित डिमरी ने इन घटना पर गहरा दुःख प्रकट करते हुए वन विभाग को जल्द से जल्द पीड़ित परिवार को मुआवजा देने को कहा। उन्होंने कहा कि गुलदार कभी भी दूसरी घटना को अंजाम दे सकता है। इससे पहले कि कोई अनहोनी हो, वन विभाग को पिंजड़ा लगाकर आदमखोर गुलदार को पकड़ना चाहिए। मोहित डिमरी ने कहा कि महिलाएं घास लेने जंगल जाते समय सावधानी बरतें। अकेले कोई भी महिला जंगल न जाएं। महिलाएं यह कोशिश करें कि ज्यादा दूर जाने के बजाय गांव के आसपास ही घास काटें। कम से कम 10-12 महिलाएं एक साथ जंगल जाएं। बच्चों को शाम और सुबह के समय घर के अंदर ही रखें। उन्होंने कहा कि कुरछोला, जखनोली सहित आसपास के ग्रामीण सजग रहें।
उधर इस संबंध में डीएफओ वैभव कुमार सिंह ने कहा कि यह मामला उनके संज्ञान में आया है स्पष्ट बयान पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही दिया जाएगा अभी बताया नहीं जा सकता है कि यह व्यक्ति गुलदार द्वारा ही मारा गया या अन्य जानवर द्वारा, या फिर यह हत्या का मामला भी हो सकता है डीएफओ ने कहा उन्होंने पुलिस अधीक्षक को पूरे मामले की तफ्तीश करने के लिए कहा है जांच रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा।
No comments:
Post a Comment