जलप्रलय से एकत्रित हुई गंदगी को किया स्वयंसेवकों ने साफ
@ सोनिया मिश्रा/ केदारखंड एक्सप्रेस
कर्णप्रयाग। डॉक्टर शिवानंद नौटियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कर्णप्रयाग चमोली में "राष्ट्रीय सेवा योजना" के पंचवें दिन राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों द्वारा सफाई अभियान चलाया गया।
नमामि गंगे स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत स्वयंसेवकों ने प्राकृतिक स्रोतों के रखरखाव एवं संरक्षण के लिए महाविद्यालय के निकट अलकनंदा नदी में स्वच्छता अभियान चलाया। ज्ञात हो कि विगत माह तपोवन क्षेत्र के ऋषि गंगा एवं धौलीगंगा में ग्लेशियर टूटने से आई जलप्रलय से अलकनंदा नदी घाटी में भारी मात्रा में लकड़ियां, प्लास्टिक की बोतलों के साथ-साथ गंदगी एकत्रित हो गई थी जिसे स्वयंसेवकों द्वारा बोतलों को एकत्रित कर उन्हें नष्ट किया।
प्राचार्य डॉक्टर जगदीश प्रसाद द्वारा छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमें संकल्प लेना होगा प्लास्टिक एवं डिस्पोजल का प्रयोग हम नहीं करेंगे कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर आरसी भट्ट ने नमामि गंगे के अंतर्गत छात्र-छात्राओं को नदी कटून पर प्लास्टिक एवं कूड़ा कचरा से प्रभावित हो रही नदी ग्लोबल वार्मिंग के कारण से पढ़ प्रभाव एवं जलवायु परिवर्तन का कारण आज जिस तरह अनियोजित तरीके पहाड़ में हो रहे विकास कार्य एवं परियोजना का प्रभाव स्पष्ट रूप से देखा जा रहा है कार्यक्रम में वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ एस आर सिंह डॉ राधा रावत एवं समस्त प्राध्यापक उपस्थित थे।