बाबा केदारनाथ के कपाट खुलने की तिथि घोषित, 14 मई को प्रास्थंन करेगी पन्च्मखी
@कुलदीप राणा आजाद/-
रूद्रप्रयाग। 11 ज्योतिर्लिंग बाबा केदारनाथ के कपाट 17 मई को सुबह 5:00 बजे शुभ मुहूर्त में बाबा केदारनाथ के कपाट विधि विधान मंत्रोचार के साथ खोले जाएंगे।
आज महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर बाबा केदार के शीतकालीन गद्दी स्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में केदारनाथ के रावण शिव शंकर लिंग वेद पार्टी तीर्थ पुरोहितों और स्थानीय लोगों की मौजूदगी में पंचांग गणना के अनुसार केदारनाथ के कपाट खुलने की तिथि घोषित की गई है। आपको बताते चलें कि बाबा केदारनाथ के कपाट खुलने के प्रक्रिया 12 मई से ही आरंभ हो जाएगी 12 मई को बाबा केदारनाथ के क्षेत्र काल भैरव नाथ की पूजा अर्चना की जाएगी।
इसके बाद 14 मई को बाबा केदारनाथ की चल विग्रह पंचमुखी उत्सव डोली ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ से प्रस्थान कर केदारनाथ के लिए रवाना होगी और अपने पहले रात्रि प्रवास फाटा में करेगी। 15 मई को बाबा केदारनाथ की उत्सव डोली गौरीकुंड में रात्रि प्रवास करेगी और 16 मई को बाबा की उत्सव डोली केदारनाथ पहुंचेगी तत्पश्चात 17 मई को सुबह 5 बजे शुभ मुहूर्त में विधि-विधान मंत्रोचार के साथ बाबा केदारनाथ के कपाट ग्रीष्म काल के लिए आम श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे। ज्ञात हो कि इस वर्ष बाबा केदारनाथ के कपाट काफी देर से खोले जाएंगे इससे पूर्व अप्रैल माह के आखिरी और मई के प्रथम सप्ताह में बाबा केदारनाथ के कपाट खोले जाते थे।
No comments:
Post a Comment