भाजपा विधायक बोले ' मेरा नम्बर अधिकारी ने ब्लैकलिस्ट में डाल दिया"
उत्तराखण्ड। प्रदेश में अफसरशाही हावी होने के किस्से गाहे बगाहे आप सुनते ही होंगे। लोहाघाट के विधायक पूरन फर्त्याल ने एक अधिकारी पर आरोप लगाया है कि उनका मोबाइल नम्बर अधिकारी ने ब्लैक लिस्ट में डाल दिया है वहीं दूसरे नम्बर से कॉल हो रहे हैं।
चंपावत-लोहाघाट के विधायक फर्त्याल ने यहाँ एआरटीओ से खासे नाराज हैं । उन्होंने नम्बर ब्लैक लिस्ट में डालने का आरोप लगाया है।फर्त्याल ने चम्पावत जिला सभागार की एक बैठक में दो टूक शब्दों में कहा कि अधिकारी अपना रवैया बदलें । प्रोटोकॉल का ख्याल रखें । उन्होंने एआरटीओ रश्मि भट्ट से सीधे तौर पर जब सवाल जवाब किये तो एआरटीओ का कहना है कि वो सबके कॉल उठाती हैं हो सकता है मोबाइल नॉट रिचेबल रहा हो।
साभार : DAILY उत्तराखंड NEWS