बिग ब्रेकिंग न्यूज़ रूद्रप्रयाग: दर्दनाक सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत 4 घायल
डेस्क : केदारखण्ड एक्सप्रेस न्यूज़
रुद्रप्रयाग। उखीमठ विकासखंड के राउलेंक-जग्गी-बागवान मोटर मार्ग पर आज शाम एक दर्दनाक हादसा हो गया जिसमें एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि 4 लोग घायल हो गए जिसमें एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है। घायलों को सीएससी उखीमठ भेजा गया।
मिली जानकारी के अनुसार राउलेंक-जग्गी-बागवान मोटर मार्ग पर आज साम साढ़े चार बजे करीब एक बोलेरो वाहन अनियंत्रित होकर करीब 60 मीटर नीचे गहरी खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। वाहन में चालक सहित 5 लोग सवार थे। हादसे के बाद स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस तहसील प्रशासन मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से बोलेरो वाहन में सवार चार घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। जबकि एक व्यक्ति संदीप सिंह पुत्र प्रबल सिंह ग्राम बेडूला उखीमठ की मौके पर मौत हो गई थी। जिसका शव निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
ऊखीमठ थाना प्रभारी मुकेश थलेडी ने बताया की दुर्घटनाग्रस्त बोलेरो वाहन को प्रबल सिंह पुत्र राय सिंह (जग्गी बागवान) चला रहे थे जो कि गंभीर रूप से घायल हैं। जबकि प्रदीप सिंह पुत्र इंद्र सिंह निवासी बेडूला, प्रेम सिंह पुत्र राम सिंह निवासी बेडूला, धनवीर सिंह पुत्र मोहन सिंह निवासी बेडूला घायल हो रखे हैं। जबकि संदीप सिंह पुत्र प्रबल सिंह(29वर्ष) निवासी बेडूला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि वह कच्चा मार्ग था जो अभी एआरटीओ पास भी नहीं है संभवत यह घटना इसी वजह से ही घटित हुई हो।
No comments:
Post a Comment