सड़क हादसे में महिला यात्री की मौत, दो गंभीर घायल
सोनिया मिश्रा/ केदारखंड एक्सप्रेस
कर्णप्रयाग। बीती रात बद्रीनाथ-ऋषिकेश राष्ट्रीय राजमार्ग पर उमट्टा में एक कार अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिस कारण वाहन में सवार तीन लोगों में से एक महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि वाहन चालक और एक महिला गम्भीर घायल बताए जा रहे है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मुजफ्फरनगर के रहने तीन लोग औली से घुमने के बाद वापस घर आ रहे थे कि बद्रीनाथ ऋषिकेश राष्ट्रीय राजमार्ग पर उमट्टा के पास इनकी कार अनियंत्रित होकर दुर्घटना का शिकार हो गई। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुचकर स्थानीय लोगो की मदद से घायलों का रेस्क्यू कर 108 के माध्यम से अस्प्ताल भेजा । जबकि एक व्यक्ति की मौत हो गई। वाहन में सवार लोग मुजफ्फरनगर के रहने वाले बताए जा रहे है । ये तीनो लोग औली घूमने जा रहे थे । दुर्घटना का कारण तेज गति व ऑलवैदर सड़क योजना के तहत सड़क के किनारे बन रहे पुल निर्माण के कारण सड़क संकरी होना बताया जा रहा है। इस जगह पर NH द्वारा चेतावनी सकेंत भी नही लगाया गया था । जिस कारण यह हादसा हुआ