बिजली विभाग की लापरवाही से लोग परेशान
भानु भट्ट/केदारखण्ड एक्सप्रेस
बसुकेदार। तहसील बसुकेदार में विजली विभाग की लापरवाही से लोंगो को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। दिन भर बिजली की आँख मिचौली से लोगों के प्रमाण पत्र नही बन पा रहे हैं, जिससे तहसील में दूर दराज से आ रहे ग्रामीणों को निराश बैरंग लौटना पड़ रहा है।
बसुकेदार क्षेत्र में बिजली बिभाग की लापरवाही से तहसील बसुकेदार तहसील में आ रहे क्षेत्र के दूरस्थ गांव घगांसू बागर से आ रहे कास्तकारों को खाली हाथ वापस जाना पड़ रहा है। एक तरफ जहां क्षेत्र से राशन कार्ड, आय प्रमाण-पत्र बनाने के लिये तहसील में ग्रामीणों की भीड़ लगी रह्ती है तो वही न तहसील में जरनेटर उपलब्ध है और न सोलर की ब्यवस्था। जिस कारण कास्तकार कही मील पैदल चलकर भी प्रमाण पत्र नही बन पा रहे है। जब कि तहसील कर्मियों से बात करने से पता चला है कि जरनेटर व सोलर के सन्दर्भ में जिला स्तर पर कही बार मांग पत्र भेजा जा चुका है। क्षेत्रीय प्रतिनिधियों का कहना है कि इस संदर्भ में पूर्व जिलाधिकारी से भी कही वार वार्ता भी हुई है, लेकिन कोई कार्यवाही नही की गई है।