पर्यटकों की आमद बढ़ी, दोपहर बाद ही रेंगने लगे वाहन
दीप्ति बोरा/केदारखण्ड एक्सप्रेस
नैनीताल। नए साल में पर्यटन कारोबार जोर पकड़ता दिख रहा है। साल के पहले दिन से ही शहर में पर्यटकों की अच्छी खासी आमद देखने को मिल रही है। पर्यटकों की आमद और वाहनों के दबाव के चलते जाम की स्थिति से भी दो चार होना पड़ रहा है। वहीं पर्यटकों की आमद में इजाफा होने से पर्यटन कारोबार में लगे लोगों के चेहरे पर भी रौनक है।
नए साल में पर्यटन कारोबार भी चल पड़ा है। पहले दिन से पर्यटकों के शहर पहुचने का सिलसिला शनिवार को भी जारी रहा। दिनभर भारी संख्या में शहर पहुँचे पर्यटकों ने चिड़ियाघर, बॉटनिकल गार्डन, वॉटर फॉल, हिमालय दर्शन, केव गार्डन समेत अन्य पर्यटन स्थलों में सैर सपाटा किया। इस बीच पर्यटकों ने नैनी झील में जमकर नौकायन का आनंद भी उठाया। साथ ही लोगों ने भोटिया मार्केट, पंत पार्क, बड़ा बाजार में गर्म कपड़ों की जमकर खरीदारी की। जिससे कारोबारियों में भी काफी उत्साह दिखा। ईधर दोपहर बाद वाहनों का दबाव बढ़ा तो जाम की स्थिति बन गयी। जिससे पुलिस को भी खासा पसीना बहाना पड़ा।