दहेज उत्पीड़न मामले में पति समेत छह के खिलाफ हुआ मुकदमा दर्ज
दीप्ति बोरा/केदारखण्ड एक्सप्रेस
नैनीताल। शहर के मल्लीताल जलाल शाह निवासी एक महिला ने अपने पति व ससुराल पक्ष पर दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाया है पुलिस ने तहरीर के आधार पर पति समेत ससुराल के छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है
जानकारी के अनुसार जलालसर बाजार निवासी उजमा ने तहरीर देकर कहा है कि उनका विवाह 2018 को देहरादून निवासी रिजवान से मुस्लिम रीति-रिवाजों से हुआ था शादी के बाद पति के घर जाने के बाद से ही ससुराल पक्ष उन पर दहेज के लिए दबाव बनाने लगे मांग पूरी नहीं होने पर ससुराली उनका मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न करने लगे सास-ससुर व ननद मारपीट करते रहे। जिसके चलते वह अक्टूबर माह में अपने मायके आ गई मायके आने के बाद ससुरालियों ने उनकी और उनके बच्चे की कोई सुध नहीं रखी कोतवाली में शिकायत भी दर्ज करवाई थी जहां से मामला महिला हेल्पलाइन को प्रेषित कर दिया गया था एसआई कश्मीर सिंह ने बताया है कि महिला की तहरीर के आधार पर नेहरू कॉलोनी नियर आउटसोर्स देहरादून निवासी महिला के पति पुत्र ससुर सास ननंद के खिलाफ आईपीसी की धारा 498ए 504 506 व दहेज उत्पीड़न के तहत मुकदमा दर्ज कर दिया गया है