नगरासू-डांडाखाल मोटरमार्ग नगरासू में स्वर्गीय सतेश्वर प्रासाद आजाद की मूर्ति का अनावरण
रुद्रप्रयाग। नगरासू- डांडाखाल मोटरमार्ग नगरासू में समाजसेवी एवं प्रखर पत्रकार एवं लेखक स्व0 सतेश्वर प्रसाद आजाद की मूर्ति का अनावरण किया गया। मूर्ति की स्थापना ग्राम लदोली के सेवानिवृत्ति प्रशासनिक अधिकारी एवं समाजसेवी धूम सिंह रावत द्वारा देश के शिक्षा मन्त्री माननीय डा रमेश पोखरियाल निशंक की प्रेरणा से स्थापित की गई। मूर्ति का अनावरण माननीय विधायक रुद्रप्रयाग भरत सिहं चौधरी एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य ममता कुवंर द्वारा किया गया। कार्यक्रम के दौरान माननीय शिक्षा मन्त्री भारत सरकार डा0 निशंकजी के प्रतिनिधि के तौर पर राजेश कुवंर उपस्थित रहे।
आपको बताते चले कार्यक्रम के सयोंजक धूमसिहं रावत ने कहा कि आजाद जी द्वारा किए गए कार्यों को हमेशा याद किया जाएगा। आजाद द्वारा सांसद विधायक न होते हुए भी उनके द्वारा क्षेत्र में पलायन रोकने की पहल की गई। उनके अथक प्रयास से क्षेत्र की जनता की सुविधा के लिए 1979 के दौर में नगरासू डांडाखाल मोटरमार्ग का निर्माण करवाया गया।
रानीगढ़ क्षेत्र में सड़क, दो रा0 इ0 का0 लदोली एवं चमकोट खुलवाए गए। क्षेत्र में बैंक, पोस्ट आफिस, आयुर्वेदिक अस्पताल आदि खुलवाए गए। उनके द्वारा पशुधन के तहत बौर्नसिस, होस्टलियन फ्राइजन, सिन्धी सायवाल एवं सायवाल नस्ल की गायें क्षेत्र में दुग्ध उत्पादन के प्रति डेयरी उत्पादन करवाया गया। बागवानी के क्षेत्र में अलग अलग प्रजाति के पेड़ लगवाए एवं माल्टा का उत्पादन क्षेत्र में किया।
कृर्षि के क्षेत्र में आजाद जी द्वारा 1985 में गावं में डीजल हैण्ड टाइलर/टैक्टर ,थेरेसर लाया गया तथा इधंन हेतु वायोगैस पलान्ट का सचांलन किया गया। घर-घर जाकर सम्पूर्ण क्षेत्र में रोजगार एवं शिक्षा हेतु प्रेरित करना अग्रणीय कार्य था। क्षेत्र में आजादजी द्वारा सिलाई, कढाई,बुनाई सैन्टर खरगोश शशक पालन इकाई एवं डेरी रोजगार एवं महिला सशक्तिकरण पर जोर दिया। उनके द्वारा वृद्धावस्था हेतु आश्रम खोला गया। उनके द्वारा यूथ हास्टल एवं बेसहारा बच्चों के लिए आश्रय स्थल खोला गया। आजादजी द्वारा मैती पत्रिका का सम्पादन साठ के दशक में शुरु किया गया। जनपद चमोली के आजादजी फाउन्डर सदस्य रहे। गौचर का औधौगिक एवं विकास मेला भी आजादजी देन रही है। दूर संचार के तहत क्षेत्र में कार्य किया गया साथ ही शिक्षा के क्षेत्र में पुस्तकालय खोला गया। वर्ष 2020 में सचिदानन्द नैनवालजी रिटा0 प्रधानाचार्य द्वारा ""समाजसेवी सतेश्वर प्रसाद आजाद" पत्रिका का प्रकाशन आजाद के व्यक्तित्व पर किया।
कार्यक्रम के दौरान पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष किशोरी नन्दन डोभाल एवं आजादजी के सहयोगी रणजीत सिहं चौधरी ,जगमोहन चौथरी, कैप्टन दिगपाल सिहं, विरेन्दर सिहंपूर्व प्रधान उपस्थित रहे। इस दौरान संजय चौधरी, अजय चौधरी, सीतादेवी,धर्म सिहं मंजू देवी आदि प्रधान उपस्थित रहे। वरिष्ठ लेखक एवं पत्रकार मदनमोहन चमोली, सामाजिक कार्यकर्ता विजय जसोला, प0 बच्चीराम एवं आजादजी के पुत्र अमित, आदित्य तथा दामाद सतीस जुयाल, नरेन्द्र बहुगुणा एवं पुत्रियां उपस्थित रही। क्षेत्र की महिला मंगल दल एवं वैध अंकित नैनवाल तथा अरविन्द नैनवाल उपस्थित रहे।