Breaking news : जेसीबी मशीन गिरा अलकनंदा नदी में दो गंभीर घायल, हायर सेंटर के लिए रेफर
भूपेन्द्र भण्डारी/केदारखण्ड एक्सप्रेस
रुद्रप्रयाग। रुद्रप्रयाग बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर पेट्रोल पंप करीब 100 मीटर आगे बद्रीनाथ की ओर एक जेसीबी मशीन कल रात अलकनंदा नदी में गिर गई इसमें सवार दो लोगों ने कूदकर अपनी जान बचाई लेकिन वह गंभीर घायल हो गए हैं।
बताया जा रहा है जो हादसा कल रात को हुआ है, मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों सुरेंद्र सिंह मेहता व सतपाल कुमार का रेस्क्यू कर जिला अस्पताल में भर्ती करवाया जहां से आज सुबह उन्हें हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है। यह जे सी बी मशीन ऊखीमठ निवासी हुकुम सिंह रावत पुत्र बचन सिंह रावत की बताई जा रही है।