अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा की तिथि में बदलाव, अब इस दिन से आरम्भ होगी.......
डेस्क : केदारखण्ड एक्सप्रेस न्यूज़
रुद्रप्रयाग। अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा अब 7 फरवरी, 2021 को संपन्न होगी। इससे पूर्व प्रवेश परीक्षा की अंतिम तिथि 10 जनवरी, 2021 निर्धारित की गई थी जिसे बढ़ाकर 7 फरवरी, 2021 कर दिया गया है।
जिलाधिकारी मनुज गोयल ने बताया कि अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा की तिथि को 10 जनवरी से बढ़ाकर 7 फरवरी, 2021 कर दिया गया है। इससे पूर्व पंजीकरण की तिथि को भी 3 दिसंबर से बढ़ाते हुए 18 दिसंबर, 2020 किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि आॅनलाइन आवेदन फॉर्म एन.टी.ए. की वेबसाइट www.aissiee.nta.in पर उपलब्ध है। उन्होंने मुख्य शिक्षा अधिकारी को इस बावत आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए हैं।