घटिया निर्माण कार्य को लेकर लोनिवि के ठेकेदार व अधिशासी अभियंता पर मुकदमा दर्ज
-संदीप बर्त्वाल/केदारखण्ड एक्सप्रेस
Pokhari [पोखरी] चमोली जिले के विकासखंड नागनाथ पोखरी में मोटर मार्ग के निर्माण में लोक निर्माण विभाग द्वारा भारी अनियमितताएं बरती गई जिसको लेकर उप जिलाधिकारी ने संबंधित ठेकेदार और विभाग के अधिशासी अभियंता के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत करने के आदेश दे दिए हैं।
बीते रोज उप जिलाधिकारी पोखरी वैभव गुप्ता ने पोखरी-देवर मोटरमार्ग का औचक निरीक्षण किया जिसमे लोक निर्माण विभाग , पीएमजीएसवाई विभाग व राजस्व विभाग के आला अधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान एसडीएम पोखरी ने हाल ही में बनी देवर पोखरी मोटरमार्ग पर हुए गड्ढे को लेकर नाराजगी व्यक्त की व लोक निर्माण विभाग को कड़ी फटकार लगाई। उन्होनें संबंधित ठेकेदार व विभाग के ऊपर धारा 133 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए।
इसके साथ ही सड़क के किनारे अवैध रूप से खनन करने वालो के खिलाफ भी उप जिलाधिकारी ने कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए। उन्होंने लोनिवि पोखरि को एक सप्ताह के अंदर पुस्ते ठीक करने व सड़क की गुणवत्ता को सुधारने के आदेश दिए।इस दौरान देवर वार्ड की पार्षद ने एस डी एम पोखरी को समस्याओ से अवगत करवाया।