अपनी ही पत्नी के हत्यारा को पुलिस ने किया गिरफ्तार
सन्दीप बर्त्वाल/ केदारखण्ड एक्सप्रेस
चमोली। बीते 27 नवम्बर को राजस्व क्षेत्र असेड सिमली में दर्ज मुकदमा मैं पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। हत्या के इस मामले में पुलिस ने हत्यारोपी पति को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है। हत्या जैसे संगीन मामले में इतनी मुस्तैदी से कार्यवाही करने के लिए लोग चमोली पुलिस की भूरी भूरी प्रशंसा कर रहे हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 27 नवम्बर 2020 को राजस्व क्षेत्र असेड सिमली में एक मुकदमा अपराध संख्या 02/2020 धारा 302 आईपीसी दर्ज हुआ। लेकिन पूरे मामले में राजस्व पुलिस द्वारा जब अपराधी को पकड़ने की कोई कार्यवाही नहीं की गई तो यह मामला 9 दिसम्बर को राजस्व क्षेत्र से जनपद पुलिस थाना-थराली को हस्तांतरित किया गया।
पुलिस द्वारा इसमें एक टीम गठित की गई जिसको पूरा मामला सौंपा गया टीम का नेतृत्व उ.नि. ध्वजवीर सिंह पंवार थानाध्यक्ष थराली द्वारा की जा रही है। सभी साथियों तथ्यों और सबूतों के आधार पर पुलिस द्वारा अपनी पत्नी का हत्यारोपी अभियुक्त लक्ष्मण सिंह नेगी पुत्र- स्वर्गीय भवान सिंह, निवासी-ग्राम सणकोट पटवारी वृत्त असेर सिमली तहसील नारायणबगड़ जिला चमोली को 15 दिसम्बर को गिरफ्तार कर 16 दिसम्बर को न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया।
No comments:
Post a Comment