कविता, पोस्टर और स्लोगनों के माध्यम से छात्राओं ने दी एड्स से बचाव की जानकारी
सोनिया मिश्रा/केदारखण्ड एक्सप्रेस
गौचर। विश्व एड्स दिवस पर राजकीय आदर्श बालिका इंटर कॉलेज गौचर एन एस एस की छात्राओं ने एड्स के प्रति जन जागरुकता लाने और इस बीमारी के बचाव व रोकथाम के लिये प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें कविता, पोस्टर, ओर स्लोगन के जरिये संदेश दिया गया।
जानकारी देते हुये एन एस एस की कार्यक्रम अधिकारी विजय लक्ष्मी देवली ने बताया कि विश्व एड्स दिवस के अवसर पर स्वयंसेवी छात्राओं के मध्य एच आई वी एड्स के प्रति जन जागरुकता लाने के लिये कविता, पोस्टर, स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में कविता पाठ में प्रथम स्थान कु हिमानी, द्वितीय कु मोनिका भारती, तृतीय दीक्षा चौधरी ने प्राप्त किया। वही पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्रकृति, द्वितीय प्रियांशी, तृतीय लवली बिष्ट ने हासिल किया। स्लोगन प्रतियोगिता में पहला स्थान सोनी सती, द्वितीय रिया नेगी, तृतीय दिव्या नेगी ने प्राप्त किया। भषाण में प्रथम कु रिया नेगी, द्वितीय राखी, तृतीय राखी रावत ने बाजी मारी।
इस अवसर पर मौजूद विद्यालय की प्रधानाचार्य मनोरमा भंडारी ने कहा कि विद्यालय की छात्राओ द्वारा विभिन्न अवसरों पर जन जागरुकता कार्यक्रम चलाये जाते हैं। एड्स दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में छात्राओं के साथ साथ एन एस एस कार्यक्रम अधिकारी द्वारा सराहनीय प्रयास किये गये हैं। कार्यक्रम में विद्यालय की समस्त अध्यापिकायें भी मौजूद थी।