भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई की 96वीं जयंती पर केंद्र व प्रदेश के दिशा पर रुद्रप्रयाग में भाजपा पदाधिकारियो ने की
रूद्रप्रयाग। भारत रत्न भारतीय राजनीति के शिखर पुरुष, भारतीयों के ह्रदय सम्राट स्वराज से सुशासन के प्रणेता एवं भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई की 96वीं जयंती पर केंद्र व प्रदेश के दिशा पर जनपद रुद्रप्रयाग में भाजपा पदाधिकारियो व भाजपा समर्थित निर्वाचित पदाधिकारियों तथा कार्यकर्ताओं द्वारा अपने अपने मंडलों व बूथों पर अटल जी के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए ।
इस कार्यक्रम में जनपद के सभी विकास खंडों में भी अटल जी को नमन बंदन के साथ उनके चित्र पर पुष्प अर्पित किए गए । जिला अध्यक्ष दिनेश उनियाल ने तिलवाडा मण्डल के गीढ एवं सौराखाल बूथ के साथ साथ अन्य मंडलो के कई बूथों पर मुख्य वक्ता के रूप में प्रतिभाग किया । वही रुद्रप्रयाग विधायक भारत चौधरी ने विकासखंड अगस्त मुनि के साथ साथ अगस्त्यमुनि नगर मण्डल के नाकोट बूथ व जखोली मण्डल के घेंघडखाल बूथ के साथ अन्य मंडलो के कई बूथों पर मुख्य वक्ता के रूप में तथा जिला महामंत्री श्री अनूप सेमवाल ने सह वक्ता के रूप में तथा विकासखंड ऊखीमठ में मुख्य वक्ता के रूप में चार धाम विकास परिषद के उपाध्यक्ष (राज्य मंत्री) आचार्य शिव प्रसाद मंमगांई ,सह वक्ता बिजय लक्ष्मी पंवार , एवं विकास खंड जखोली में मुख्य वक्ता जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह , सह वक्ता जिला महामंत्री श्री विक्रम कण्डारी , के रूप में प्रतिभाग किया गया ।मुख्य वक्ताओ एवं सह वक्ताओं के द्वारा श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह दिन सुशासन दिवस के रूप में मनाया जाता है ।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार अन्त्योदय के लक्ष्य को लेकर गरीबों व किसानों के प्रति समर्पित है
अटल जी की कर्तव्य निष्ठा एवं राष्ट्र सेवा भाव से प्रेरणा लेकर उनकी जयंती को हम सुशासन दिवस के रूप में मनाते आए हैं स्वराज से सुशासन मंत्र के प्रणेता अटल जी का व्यक्तित्व इतना विराट है कि आने वाले लंबे समय तक हम उनके जीवन से प्रेरणा लेकर सतत कार्य करते रहेंगे ।।प्रत्येक बूथ पर लाभार्थियों के बीच में सरकार की योजनाओं एवं उपलब्धियों की विस्तृत चर्चा सुशासन के रूप में करते हुए किसान सम्मान निधि में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा 9हजार करोड़ से अधिक किसानों के खातों में 18 हजार करोड़ से अधिक धनराशि डाली गई ।केंद्र सरकार किसानों के लिए समर्पित है।
सभी मण्डलों के मुख्यालयों एवं बूथौ पर कार्य क्रम किया गया ।अपने अपने मण्डलों के मण्डल अध्यक्ष जखोली में मेहरवान सिंह रावत, तिलवाडा में अमित रावत, अगस्तमुनी नगर में जे पी सकलानी, सतेराखाल में गम्भीर बिष्ट, तल्ला नागपुर में सुभाष पुरोहित,रुद्रप्रयाग नगर में सुरेन्द्र रावत, रुद्रप्रयाग ग्रामीण में सुरेन्द्र जोशी, अगस्तमुनी नगर में ब्रिजमोहन नेगी, सिद्धसौण मण्डल में जगदीश नेगी ने व अलग-अलग बूथों पर वाचस्पति सेमवाल, विजय कपरवाण,आशुतोष कीमोठी, बच्चन सिंह रावत, कुलबीर रावत, ओमप्रकाश बहुगुणा, अजय सेमवाल, सतेन्द्र बर्त्वाल, बी बी थपलियाल, सुनील नौटियाल, कुलदीप काला, चन्द्र मोहन सेमवाल, हरि सिंह बिष्ट,सुरेन्द्र बिष्ट, भगवान रावत,बिजय राणा, श्वेता पाण्डे ,अरुणा बेंजवाल, कुँवरी बर्त्वाल, सुनीता कोठारी,, कुलेन्द्र राणा, दीपराज बंगारी, नन्द जमलोकी,चन्द्र शेखर बेंजवाल, रीना अग्रवाल, सुमन जमलोकी, सहित सभी जेष्ठ श्रेष्ठ भाजपा कार्यकर्ताओं ने उपस्थित हो कर अटल बिहारी वाजपेयी को नमन, वन्दन करते हुए पुष्प अर्पित किया ।