यूपी के चर्चित मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र रावत पहुंचे केदारनाथ धाम
Desk : Kedarkhand Express News
KEDARNATH : उत्तर प्रदेश (UP) के चर्चित मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (YOGI ADITYA NATH) व उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत आज केदारनाथ धाम मैं पहुंच गए हैं। इससे पहले मुख्यमंत्री त्रिवेन्द सिंह रावत ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जॉलीग्रांट आगमन पर उनका स्वागत किया। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज केदारनाथ जी के दर्शन एचवं पूजा करेंगे।
दरअसल कल 16 नवंबर को 11 ज्योतिर्लिंग बाबा केदारनाथ के कपाट शीतकाल के लिए बंद होने हैं। ऐसे में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कपाट बंद होने के उत्सव में शामिल हो रहे है। कल सुबह दोनों मुख्यमंत्री केदारनाथ मंदिर के कपाट बंद होने के कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। उसके उपरान्त बदरीनाथ पहुंचकर बदरीनाथ मंदिर के दर्शन एवं पूजन करेंगे। उत्तर प्रदेश के पर्यटक आवास गृह का शिलान्यास किया जायेगा।