लगी है आग, सोया है वन विभाग
नवीन चंदोला केदारखंड एक्सप्रेस
थराली। विकासखंड के सूना गांव के जंगल में भीषण आग लगी हुई है और सैकड़ों हेक्टेयर वन संपदा जलकर राख हो गई है लेकिन ऐसा लगता है वन विभाग गहरी नींद में सोया हुआ है।
दरअसल आज दोपहर से थराली के सूना गांव के समीप जंगल में भंयकर आग लग गई। जिस कारण से सैकड़ों हेक्टेयर जंगल धू-धू कर राख हो गया है। बड़ी मात्रा में वन संपदा पशु पक्षी जलकर खाक हो जलकर खाक हो गए हैं लेकिन वन विभाग गहरी नींद में सोता हुआ नजर आ रहा है। जबकि प्रशासन का कोई कारिंदा भी अभी तक जंगल में लगी आग को बुझाने की दिशा में कोई कार्यवाही करता हुआ नजर नहीं आ रहा है। हालांकि ग्रामीण स्तर पर भी आग बुझाने की कोई पहल नहीं की गई है ऐसे में जाहिर है राज और समाज दोनों प्रकृति के प्रति उदासीन बने हुए हैं। जल्द इस दिशा में कारवाही नहीं की गई तो आग बड़े पैमाने पर जंगलों को राख कर देगी।