भाजपा शल्ट विधायक सुरेंद्र सिंह जीना का आकस्मिक निधन, उत्तराखंड में शोक की लहर
अल्मोड़ा। जिले की सल्ट विधानसभा से भाजपा के विधायक सुरेंद्र सिंह जीना का आकस्मिक निधन हो गया है। दिल्ली के एक अस्पताल में तड़के आज सुबह 3:00 बजे सुरेंद्र सिंह जीना ने अंतिम सांस ली है। आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले ही विधायक जीना की पत्नी का हार्ट अटैक होने के चलते निधन हो गया था। उनके परिजन, चाहने वाले व समर्थक उस दुख से उबर भी नहीं पाए थे कि अचानक विधायक जीना के निधन की खबर आ गयी जिससे सभी लोग गहरे सदमे में हैं।
विधायक जीना के निधन से पूरे प्रदेश में शोक की लहर है। सोशल मीडिया के माध्यम से तमाम लोग शोक जता रहे हैं। भाजपा के प्रदेश महामंत्री राजेंद्र भंडारी ने भी ट्वीट कर विधायक जीना के निधन पर गहरा दुख जताया है।बताया जा रहा है की विधायक सुरेंद्र सिंह जीना कोरोना संक्रमित थे । उनका दिल्ली के एक अस्पताल में उपचार चल रहा था जंहा उन्होंने अंतिम साँस ली ।