चमोली : अनियंत्रित कार दुर्घटना का शिकार, एक की मौत
नवीन चंदोला/केदारखण्ड एक्सप्रेस
चमोली। बद्रीनाथ राष्ट्रिय राजमार्ग पर पीपलकोटी के पास एक कार अनियंत्रित होकर दुर्घटना ग्रस्त हो गई है जिसमें एक व्यक्ति मौजूद था जिसकी मौके पर ही मौत हो गई है। घटना की सूचना पुलिस को दी गई जिसके बाद पुलिस ने मौके पर आकर मृतक का पन्चनामा भरकर पोस्टमार्टम की कार्यवाही के लिये भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बद्रीनाथ हाईवे पर पीपलकोटी के टंगनी के पास कार अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। कार राजमार्ग से 100 मीटर नीचे गहरी खाई में गिर गई। जिसमें एक व्यक्ति सवार था। जिसका नाम किशोर सती पुत्र गोपाल दत्त सती निवासी विनायक नारायणबगड़, उम्र 34 वर्ष लगभग बताई जा रही है की मौके पर मौत हो गई।