ब्रेकिंग न्यूज़ : यात्रियों का वाहन दुर्घटना ग्रस्त, एक की मौत, एक गम्भीर घायल, दो लापता
-संदीप बर्त्वाल/ केदारखण्ड एक्सप्रेस
चमोली/जोशीमठ। जोशीमठ नगर से करीब 15 किलोमीटर आगे बद्रीनाथ नेशनल हाईवे पर बद्रीनाथ की ओर जा रहा एक यात्री वाहन टैक्सी इनोवा कार अनियंत्रित होकर लगभग 200 मीटर नीचे अलकनंदा नदी में जा समायी। इस दर्दनाक हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ है।
घायल का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जोशीमठ में चल रहा है, अभी भी घायल की हालत नाजुक बताई जा रही है वही हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है जबकि 2 लोग लापता बताए जा रहे हैं।
उप जिलाधिकारी जोशीमठ अनिल कुमार चनियाल ने बताया कि वाहन संख्या uk08 TA 5653 इनोवा कार जिसमें सभी लोग गुजरात के बैठे हुए थे गाड़ी जोशीमठ से बद्रीनाथ की ओर जा रही थी कि जोशीमठ नगर से लगभग 16 किलोमीटर आगे है टैया पुल से ठीक पहले यह वाहन अनियंत्रित होकर अलकनंदा नदी में जा गिरा। उपजिलाधिकारी जोशीमठ ने बताया कि जब वाहन दुर्घटनाग्रस्त हुआ उसके बाद कुछ लोगों ने एक व्यक्ति को अलकनंदा नदी के तेज बहाव में बहते हुए भी देखा है संभवत एक व्यक्ति तेज बहाव में बह गया है उप जिलाधिकारी जोशीमठ ने बताया कि एसडीआरएफ की टीम अभी मौके पर रेस्क्यू कर रही है।