वाण- भराण 3 किमी मोटर मार्ग बनकर तैयार, वाहनों की आवजही शुरू
नवीन चंदोला/ केदारखण्ड एक्सप्रेस न्यूज़
थराली। वाण- भराण 3 किमी मोटर मार्ग आज लोकहित में बनकर तैयार हो गया है। जिस पर सफलतापूर्वक वाहनों का आवागमन होने लगा है। मोटर मार्ग के आरंभ होने से क्षेत्र में खुशी का माहौल है। इस मोटर मार्ग की रूपरेखा तत्कालीन क्षेत्र पंचायत सदस्य हीरा सिंह पहाड़ी ने वर्ष 2015-16 में रखी थी और इसमें पूर्व ग्राम प्रधान खेमी राम, पूर्व क्षेत्र प्रमुख उर्मिला बिष्ट, पूर्व विधायक प्रोफ़ेसर जीत राम एवं पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत एवं महावीर सिंह बिष्ट का सहयोग रहा।
सड़क उद्घाटन के मौके पर हीरा सिंह पहाड़ी ने सड़क का निर्माण करने वाले विभाग ग्रामीण निर्माण विभाग के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी, क्षेत्रीय जनता का आभार ब्यक्त करते हुए कहा कि ग्रामीणों ने अपनी उपजाऊ भूमि को देने में क्षेत्र के विकास में सहयोग प्रदान किया वह बहुमूल्य है। उन्होंने कहा आज इस सड़क के बनने से हमारे विभिन्न तोक भराण, अमसाडी, ताल, चाटुला, रणकाधार, पचकयोंधार, नमला, श्री लाटू देवता मंदिर, गढ़वाल गेस्ट हाउस फॉरेस्ट गेस्ट हाउस, सहित तमाम क्षेत्रों को इसका लाभ मिल रहा है।